![]()
हरियाणा के नारनौल में गांव सीहमा में हुए सड़क हादसे में उपचार के दौरान एक किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक का नागरिक अस्पताल से पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। गांव सीहमा निवासी सुनील कुमार ने पुलिस में दी गई शिकायत में बताया कि उसका भाई राधे कृष्ण दस सितंबर को खेतों में बनाए गए घर से बाइक पर सवार होकर बस स्टैंड की ओर आ रहा था। इस दौरान सागरपुर गांव की ओर से आ रहे बाइक ड्राइवर ने उसको टक्कर मार दी। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। वहीं हादसे के बाद दूसरी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने उसको सीहमा के सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां से डाक्टरों ने उसको नारनौल रेफर कर दिया। नारनौल नागरिक अस्पताल से भी उसको अधिक चोट होने के कारण रेफर कर दिया गया। वे उसको इलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक लेकर गए। वहां पर भी सही इलाज नहीं मिलने के कारण वे जयपुर एक निजी अस्पताल ले गए। जहां पर इलाज के दौरान उसके भाई की मौत हो गई।


