Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पानीपत में दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए चोरी:पति का खाना देने गई थी महिला, बच्चे गए स्कूल, सोने-चांदी के जेवर भी ले गए




पानीपत के इसराना थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। गांव कैथ में एक घर से दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गए। वहीं, इसराना गुरुद्वारा के सामने एक कपड़े की दुकान से तीन महिलाओं ने 22 हजार रुपए के सूट चुरा लिए। गांव कैथ निवासी राज सिंह ने पुलिस को बताया कि, बुधवार को उसकी पत्नी पूनम सुबह 11 बजे दुकान पर खाना देने गई थीं। उस समय बच्चे स्कूल गए हुए थे। दोपहर 1 बजे जब बच्चे स्कूल से लौटे तो उन्होंने घर का ताला टूटा हुआ और सामान बिखरा पाया। राज सिंह और उनकी पत्नी के घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि अलमारी खुली पड़ी थी। उसमें रखे ढाई लाख रुपए नकद, दो सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, एक सोने का हार, सोने की बालियां, 10 जोड़ी चांदी की पाजेब और तीन हथफूल गायब थे। कपडे़ की दुकान से 22 हजार के सूट चुराए दूसरी घटना में, राज सिंह की पत्नी पूनम ने बताया कि इसराना गुरुद्वारे के सामने उनकी ‘लक्ष्मी क्लॉथ हाउस’ नाम से दुकान है। 16 सितंबर को तीन महिलाएं कपड़ा खरीदने के बहाने दुकान पर आईं। उन्होंने पूनम को बातों में उलझाकर दुकान से 10 से 12 सूट चुरा लिए, जिनकी कीमत लगभग 22 हजार रुपए थी।दोनों मामलों में थाना इसराना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Scroll to Top