Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रोहतक में पेट्रोल पंप पर मंत्री का छापा:पेट्रोल व डीजल की मशीन में मिली खामियां, 5 को मौके पर किया सील




रोहतक के गांव खरावड़ स्थित रियान ऑयल नामक पेट्रोल पंप में देर रात को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने छापा मारा। मौके पर लगी मशीनों में खामियां पाई गई, जिसके चलते मंत्री ने तुरंत 5 मशीनों को मौके पर ही सील करवा दिया। साथ ही पेट्रोल व डीजल के सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर अचानक रात को गांव खरावड़ स्थित पेट्रोल पंप पर रुके और मशीनों की जांच करवाई। मशीनों में पेट्रोल व डीजल पैसों के मुकाबले कम पाया गया, जिसके चलते मंत्री राजेश नागर ने तुरंत मशीनों को सील करवा दिया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर तेल की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो पेट्रोल पंप के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पेट्रोल पंप में छापेमारी से मचा हड़कंप पेट्रोल पंप में देर रात को हुई मंत्री की छापेमारी से आसपास के पेट्रोल पंप संचालकों में भी हड़कंप मच गया। कुछ पेट्रोल पंप संचालक तो अपने पंप बंद करके चले गए, जबकि कुछ पेट्रोल पंपों में तेल देना बंद कर दिया गया। एक पेट्रोल पंप पर हुई कार्रवाई से आसपास के सभी पेट्रोल पंप संचालकों में कार्रवाई का डर बना हुआ है। जुर्माने के साथ करेंगे नियमानुसार कार्रवाई मंत्री राजेश नागर ने कहा कि एक पेट्रोल पंप में जांच की गई है, जिसकी मशीनों में गड़बड़ी पाई गई। मौके पर मशीनों को सील किया गया है। पहले तो जुर्माना लगाया जाएगा और सेंपल की रिपोर्ट आने के बाद अगर गुणवत्ता में कमी मिली तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top