![]()
बारिश व नदियों में पहाड़ों से आए पानी के कारण जलभराव से प्रभावित हुई धान व अन्य फसलों को लेकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर प्रदेशभर से किसानों ने आवेदन किया। 15 सितंबर को आवेदन का आखिरी दिन रहा। पोर्टल पर अंबाला जिला से 428 गांवों के 7,940 किसानों ने मुआवजे के लिए आवेदन किया। इन आवेदन के बाद अब पटवारी की ओर से फसल का सर्वे किया जाएगा। इसके बाद सरकार की ओर से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। जिले में 97,000 एकड़ फसल हुई बारिश से प्रभावित कृषि विभाग की ओर से करवाए गए प्राथमिक सर्वे के अनुसार जिले में कुल 2.50 लाख एकड़ में से 97,000 एकड़ धान की फसल बारिश जलभराव से प्रभावित हुई, इसमें अंबाला शहर, अंबाला छावनी, बराड़ा, मुलाना और साहा के क्षेत्रों में फसल प्रभावित हुई। किसानों से मुआवजे के कुरुक्षेत्र लिए आवेदन लिए गए।


