![]()
यमुनानगर में रूस भेजने के नाम पर एक युवती से 03 लाख 36 हजार रूपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने उसे विदेश में पढाई के साथ-साथ रोजगार दिलाने का भी वादा किया था। रूपए लेकर लंबे समय तक जब विदेश नहीं भेजा तो आरोपियों ने बात करने से भी मना कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोप विकास कुमार व आशीष के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार गांव सबीलपुर जट्टान निवासी जगदीश ने थाना छप्पर पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उसकी लड़की रूपल पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहती थी। कई युवाओं को विदेश भेजने का किया दावा इस दौरान उसे पता चला कि विकास कुमार युवकों को विदेश भेजने का काम करता है। वह अपनी बेटी के साथ आरोपी विकास से मिला। आरोपी ने उसे बताया कि वह बहुत से युवकों को पढ़ाई व रोजगार के लिए विदेश भेज चुका है। वह उसकी लड़की रूपल को भी रूस भेज देगा। जहां पर वह पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी कर सकती है। वह आरोपी की बातों में आ गया। आरोपी ने उससे गत 13 मई से 26 जून के बीच तीन लाख 36 हजार रुपए और उसकी बेटी के दस्तावेज ले लिए। आरोपी ने उसकी लड़की को जल्द रूस भेजने का आश्वासन दिया। मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी ने उसकी लड़की को विदेश नहीं भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू जब उसने आरोपी से बात की तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर जब उसने आरोपी से रूपये वापस मांगे तो उसने रूपये देने से मना कर दिया। उसने आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।


