Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सिरसा हांडी खेड़ा दरबार आज से नवरात्रों तक बंद:ग्रामीण बोले-विरोध के चलते बाबा बाहर गया, बाबा ने वीडियो जारी किया




सिरसा में हांडी खेड़ा दरबार आज शनिवार से नवरात्रों तक बंद रहेगा। करीब 20 दिनों तक अनुयायी दरबार में नहीं आ सकेंगे। तब तक दरबार को बंद रखा जाएगा। इसको लेकर बाबा सजंय भगत ने एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें बाबा ने अनुयायियों को मैसेज दिया कि वह नवरात्रों तक दरबार में ना आए। तब तक सालासर धाम जाने वाले बालाजी भक्तों की सेवा करने का काम करे। इस पर ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार को दरबार खोलने पर सभी विरोध करने की तैयारी में थे। ग्रामीण जयसिंह, महेंद्र सिंह, विक्की ने बताया कि संजय बाबा या भगत बनकर झाड़ फूंक के नाम पर पाखंड या अंधविश्वास फैलाकर लोगों से रुपए ठगने का काम कर रहा है। इससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। हालांकि, ग्रामीणों ने अब सदर थाने के अलावा एसपी को भी शिकायत दी है। शिकायत में बाबा पर कई आरोप लगाए हैं। गांव की सीमा से दूर दरबार लगाने की मांग की है। इस समय गांव के एक साइड पास में ही खेत में बाबा ने आधा एकड़ जमीन ठेके पर ली है। वहीं पर दरबार लगता है। ग्रामीणों का इसके प्रति विरोध है। वहां से दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। इस मंगलवार को ग्रामीणों ने विरोध किया था। पूरे दिन गांव के एंट्री पर लोगों के दरबार में आने-जाने पर रोक लगाई थी। इसके चलते बाबा की मुश्किलें बढ़ती हा रही है। बाबा सालासर गए, नवरात्रों के बाद खुलेगा दरबार इस बारे में बाबा संजय भगत से फोन पर बात की गई तो सेवादार बोले कि बाबा सालासर गए हैं। जो शनिवार को दरबार लगना था, वो आज नहीं लगेगा। सेवादार बोले कि नवरात्रों के बाद ही दरबार को खोला जाएगा। नवरात्रों के बाद आए लगेगा दरबार : भगत संजय वीडियो जारी कर संजय भगत बोले कि जो भी संगत दरबार पे आ रही है। उनसे विनती है कि दरबार नवरात्रों के बाद लगेगा। नवरात्रों के अंदर जो भी सालासर श्रद्धालु जाते हैं, उनके लिए जलपान की सेवा लेकर जाएंगे। नवरात्रों में उनकी सेवा होगी। नवरात्रों के बाद ही दरबार लगेगा। सभी यात्रियों से विनती है कि नवरात्रों के बाद आए। जब तक नवरात्र चल रहे हैं, उनकी सेवा करे।

Scroll to Top