![]()
हरियाणा में फरीदाबाद के जीवन नगर पार्ट 2 में माल से भरे ट्रक ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। जिसके चलते दो खंबे टूटकर नीचे गिर गए। इस दौरान एक खंबा ट्रैक्टर के ऊपर गिर गया। गनीमत रही की चालक ट्रैक्टर से नीचे कूद गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रक ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जीवन नगर पार्ट 2 में रात के करीब 9 बजे माल से भरा एक ट्रक पहुंचा था। ट्रक का चालक उसको बैक कर रहा था लेकिन इसी दौरान वह बिजली के एक खंबे से टकरा गया। टक्कर होने के बाद बिजली के दो खंबे टूटकर नीचे गिर गए। जिस समय ट्रक बिजली के खंभे से टकराया बिजली चालू थी। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नही आई है। ट्रैक्टर चालक ने कूदकर बचाई जान बिजली के खंभे से ट्रक के टकराने के बाद एक खंबा वहां पर खड़े ट्रैक्टर चालक के ऊपर गिर गया। बिजली का खंभा ट्रैक्टर के बोनट के ऊपर जाकर गिरा । जिस समय बिजली का खंभा ट्रैक्टर के बोनट पर जाकर गिरा चालक रामअवतार ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। खंभे को अपनी तरफ आता देख वहां वक्त रहते ट्रैक्टर से नीचे उतर गया। रामअवतार ने बताया कि खंभे ने उसको ट्रैक्टर के बोनट को और स्टेयरिंग को पूरी तरह से तोड़ दिया है। सूचना पाकर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बिजली की लाइन को काट दिया। जिस कारण बिजली की सप्लाई बंद पड़ी हुई है। मौके पर पुलिसकर्मवीर ने बताया कि जल्द ही क्रेन की मदद से बिजली के खंभों को हटाया जाएगा।


