Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रोहतक एमडीयू में हंगामा करने पर यूट्यूबर पर केस:वीसी हाउस में स्टूडेंटों के साथ घुसकर की रिपोर्टिंग, सिक्योरिटी गार्ड से की बहस




रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के अंदर वाइस चांसलर प्रो. राजबीर सिंह के हाउस में कुछ स्टूडेंट जबरदस्ती घुस गए और उनके साथ एक यूट्यूबर भी घुस गया। सिक्योरिटी गार्ड को धक्का देकर स्टूडेंट अंदर गए थे। इसी मामले में पुलिस ने यूट्यूबर पर केस दर्ज किया है। एमडीयू के स्टूडेंट वाइस चांसलर पर गमलों की फैक्ट्री घर में चलाने का आरोप लगाते हुए उनके घर में घुस गए और गुलाबरी के पौधों के गमलों को लेकर हंगामा किया। वीसी के घर में स्टूडेंटों ने करीब 10 हजार से अधिक गमले दिखाते हुए आरोप लगाए। वीसी के घर में हंगामा करने के कारण एक यूट्यूबर व स्टूडेंट पर सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर पीजीआई थाने में केस दर्ज किया गया। यूट्यूबर के साथ हुई सिक्योरिटी गार्ड की बहस वीसी हाउस में घुसे यूट्यूबर हरियाणा भाईचारा के लवकुश दहिया के साथ असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर की जमकर बहस हुई। सिक्योरिटी गार्डों ने स्टूडेंटों को बाहर निकालने का प्रयास भी किया, लेकिन स्टूडेंटों की संख्या अधिक थी। ऐसे में मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। इन धाराओं में केस किया गया दर्ज एमडीयू वीसी के घर में घुसने पर 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया, जिनमें स्टूडेंट लीडर प्रदीप मोटा, कपिल, यूट्यूबर लवकुश दहिया, युद्धवीर व धीरज शामिल है। इनके ऊपर बीएनएस की धारा 115, 190, 191(2), 333, 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। इनमें से प्रदीप मोटा व कपिल को गिरफ्तार किया गया था। फेसबुक पर लाइव होकर लवकुश ने दी जानकारी हरियाणा भाईचारा यूट्यूबर लवकुश दहिया ने फेसबुक पर लाइव होकर कहा कि उनके खिलाफ एक केस ओर दर्ज हो गया है। उन्होंने तो वीसी हाउस में महिला से माफी भी मांगी थी। वह तो स्टूडेंट की आवाज उठा रहे थे, जिसके कारण उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है। लेकिन वह स्टूडेंट की आवाज उठाते रहेंगे। वीसी हाउस में घुसने पर किया केस दर्ज पीजीआई थाना एसएचओ रोशनलाल ने बताया कि सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिसमें एक यूट्यूबर भी शामिल है। इस मामले में प्रदीप मोटा व कपिल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Scroll to Top