![]()
कुरुक्षेत्र के पिहोवा में बुजुर्ग ठेकेदार को वॉट्सऐप पर आई एप को खोलना महंगा पड़ गया। एप खोलते ही उसका मोबाइल हैक हो गया और कुछ ही मिनट में अकाउंट से साढ़े 7 लाख रुपए कट गए। बुजुर्ग शिकायत लेकर बैंक तक पहुंचा तो करीब 53 हजार रुपए कटने से बच गए। जानकारी के मुताबिक, असमानपुर गांव के केवल कृष्ण मिट्टी का ठेकेदार है। पिहोवा के मेन चौक के पास बैंक में उनका सेविंग अकाउंट है। इस सेविंग अकाउंट पर उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। उनके अकाउंट में करीब 8 लाख रुपए पड़े थे। 7 सितंबर को मैसेज आया केवल कृष्ण ने बताया कि उनके वॉट्सऐप नंबर पर 7 सितंबर को RTO चालान APK ऐप का मैसेज आया। मैंने गलती से उस एप पर क्लिक कर दिया। बस उसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। हैकर ने उनके बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स चुरा लिए, जिसके बाद लगाकर अकाउंट से ट्रांजैक्शन होने लगी। 6 बार में निकाले साढ़े 7 लाख साइबर ठग ने 6 बार में उनके अकाउंट खाली कर दिया। उनके अकाउंट से पहले 1.75 लाख रुपए, फिर 2 बार में करीब 50-50 हजार रुपए, चौथी बार में 1.82 लाख, फिर एक लाख और आखिर में 1.90 लाख रुपए समेत करीब साढ़े 7 लाख रुपए की ट्रांजैक्शन हो गई। 2 दिन बाद पहुंचे बैंक वे 2 दिन बाद बैंक पहुंचे, क्योंकि 7 सितंबर को बैंक की छुट्टी थी। बैंक पहुंचे तो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की। शिकायत के बाद उसके अकाउंट में करीब 53 हजार रुपए बच गए।


