Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद दशहरा ग्राउंड को ठेके पर देने को लेकर विवाद:राजस्थान-मध्यप्रदेश के लोगों का प्रदर्शन, ग्राउंड में झूले और दुकान लगाने पहुंचे




फरीदाबाद के दशहरा ग्राउंड में राजस्थान और मध्यप्रदेश से मेला लगाने आए दुकानदारों और झूले वालों को नगर निगम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जिसको लेकर महिलाओं और लोगों ने जमकर विरोध किया। निगम का कहना है कि इस बार टेंडर निकाला गया था जिसको एक ठेकेदार ने लिया है। ग्राउंड में जो भी दुकानें लगेंगी वह ठेकेदार की मंजूरी के बाद ही लग पाएगीं। राजस्थान-मध्यप्रदेश से पहुंचे लोग फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में दशहरे से पहले ही मेला शुरू हो जाता है जो दशहरा वाले दिन समाप्त होता है। ग्राउंड में राजस्थान , मध्यप्रदेश सहित दूसरे राज्यों से आकर दुकानदार दुकान लगाते है और झूले लगाए जाते है। लेकिन जब शनिवार को राजस्थान और मध्यप्रदेश के लोग यहां पर पहुंचे तो उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनको बोला गया कि निगम ने टेंडर जारी कर ग्राउंड को ठेके पर दिया है। यहां पर सभी दुकानें ठेकेदार की मंजूरी से लगेंगी। 40 सालों से लगा रहे है दुकान राजस्थान के रहने वाले महेश ने बताया कि 40 सालों से उनका परिवार हर बार यहां पर आकर दशहरे के मेले मे दुकान लगाता था। लेकिन उस बार निगम के अधिकारियों ने अपने फायदे के लिए मेले का निजीकरण कर दिया है। ग्राउंड को ठेका पर दे दिया है अब 500 रूपए में लगने वाली दुकान के लिए 5 हजार रूपए देने होंगे। अभी तक वो 500 रूपए की पर्ची कटवाकर दुकान लगाते हुए आ रहे थे। जेई ने लोगों को बाहर निकाला निगम के जेई हर्ष ने बताया कि निगम की तरफ से इस बार टेंडर जारी कर ग्राउंड को ठेके पर दे दिया गया है। ठेकेदार को ये ग्राउंड करीब 22 लाख रूपए में दिया गया है। अब ऐसे में कोई अन्य यहां पर दुकान या झूले नही लगा सकता। जिसको लेकर इन लोगों को ग्राउंड से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक पहले इन लोगों की कैटगरी के हिसाब से 500 रूपए से लेकर 1000 रूपए प्रतिदिन का चार्ज निगम के द्वारा लिया जाता था। निगम ने इस बार पुराने नियमों को बदलकर एक ही व्यक्ति को ठेका दिया गया है। निगम ने टेंडर प्रक्रिया को पूरा करते हुए ठेका दिया गया है। इन लोगों को बोला गया है कि ठेकेदार से मिलकर वह यहां पर दुकान लगा सकते है।

Scroll to Top