Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

करनाल में शादी के बाद ससुराल में क्रूरता:जबरन पिलाया विवाहिता को जगर, कपड़े फाड़े, हालत गंभीर




करनाल के थाना तरावड़ी क्षेत्र में विवाहिता को जहर देने और बुरी तरह से प्रताड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि विवाहिता के कपड़े फाड़ दिए गए, जहर जैसी दवाई जबरन पिलाई गई और जान से मारने की कोशिश की गई। बचाने पहुंचे परिजनों पर भी करीब 15-20 लोगों ने हमला किया, जिसमें विवाहिता के भाई को बोतल से सिर पर चोट लगी। पीड़िता को गंभीर हालत में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की है। काछवा गांव के रहने वाले एक भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बहन की शादी गांव तखाना में हुई थी। कल शाम को उसके पास उसकी बहन का कॉल आया। जिसमें उसने रोते हुए बताया कि उसे ससुराल वाले जबरदस्ती प्रताड़ित कर रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए, शरीर ढकने तक कुछ नहीं छोड़ा और जहरीली दवाई पिलाकर जान लेने की कोशिश की। बहन ने भाई से कहा कि मुझे बचा लो, वरना ये मार देंगे। घर पहुंचे तो हुआ बड़ा हमला
शिकायतकर्ता ने बताया कि बहन की हालत जानकर वह अपनी मां, भाभी और अन्य परिजनों के साथ तुरंत तखाना गांव पहुंचे। वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था। बहन पूरी तरह नग्न अवस्था में थी और अंदर जाने से पहले ही 15 से 20 लड़के और औरतें इकट्ठे होकर मारपीट करने लगे। इस दौरान रवि कुमार के सिर पर शराब की कांच की बोतल से वार किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। उन्होंने बताया कि इस हमले में प्रदीप, शनी, शिला, रामपाल सहित कई लोग शामिल थे। नामजद आरोपियों और अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप
शिकायत में प्रवीन, शनी, शिला, रामपाल, निरज, साहिल, राहुल, अमन, जागीरा, नीता, आरती, सोनी, पायल, नीलम समेत करीब 15 लोगों के नाम दर्ज कराए गए हैं। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि इन सबने मिलकर उनकी बहन को न सिर्फ जबरन जहर पिलाया बल्कि बुरी तरह पीटा और परिवार को भी जान से मारने की धमकियां दीं। मेडिकल जांच में बरती गई लापरवाही
पीड़ित परिवार ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि तरावड़ी थाना पुलिस ने कहा कि मेडिकल निलोखेड़ी अस्पताल में होगा, लेकिन वहां जाने पर कहा गया कि मेडिकल तरावड़ी सिविल अस्पताल में ही होगा। इस खींचतान में रात गुजर गई और सुबह हो गई। हालत बिगड़ने पर विवाहिता को करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज PGI रेफर किया गया। फिलहाल वह ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की
तरावड़ी थाना पुलिस ने भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। भाई ने कहा कि उनकी बहन को बुरी तरह प्रताड़ित कर मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई है। आरोपी नशे में धुत्त होकर आए दिन विवाद करते थे और शादी के महज एक दिन बाद ही बहन को बेरहमी से जहर पिलाया गया। परिवार का कहना है कि अब तक पुलिस की कार्रवाई धीमी रही है और आरोपियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Scroll to Top