![]()
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्वामी ब्रह्मानंद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा ट्रस्ट में इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के योग विभाग के विद्यार्थियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान 50 से अधिक विद्यार्थियों ने प्राकृतिक चिकित्सा की विभिन्न विधियों का प्रायोगिक अनुभव लिया। योगाचार्य डॉ. धर्मवीर यादव ने बताया कि पिछले 7 वर्षों से इस चिकित्सालय में विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण होता आ रहा है। योग शिक्षक समिति के अनुसार, इस शिक्षा से विद्यार्थी न केवल स्वयं को स्वस्थ रख सकेंगे, बल्कि अपने परिवार के सदस्यों को भी घर पर स्वास्थ्य लाभ दे सकेंगे। योग विभाग के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण के दौरान लिए गए फोटो विद्यार्थियों ने कई विधियों का अभ्यास किया चिकित्सालय के मुख्य प्रभारी डॉ. भंवर सिंह कसाना के अनुसार, विद्यार्थियों ने मिट्टी चिकित्सा, कटी स्नान, भाप स्नान और धूप स्नान जैसी विधियों का अभ्यास किया। साथ ही शिरोधारा, मसाज और सर्वांग मड स्नान का भी अनुभव लिया। योगिक क्रियाओं में एनिमा, बस्ती, जलनेति और सूत्र नेति का अभ्यास किया। नेचुरोपैथी योग का एक महत्वपूर्ण विषय योग विभाग के आचार्य प्रवीण ने बताया कि नेचुरोपैथी योग का एक महत्वपूर्ण विषय है। यहां विद्यार्थियों को सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी दिया जाता है। डॉ. मनदीप के अनुसार, इस भ्रमण से विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा।


