Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

झज्जर की मंडियों में पहुंचा करीब 50 हजार क्विंटल बाजरा:खरीद के लिए किसानों को करना पड़ेगा एक अक्टूबर तक इंतजार




हरियाणा में बाजरे की खरीद सरकार की ओर से एक अक्टूबर से शुरू हो रही है। झज्जर जिले में में बाजरे की खरीद के लिए 10 मंडियां बनाई गई हैं जिनमें किसानों के बाजरे की खरीद की जाएगी। खरीद शुरू होने से पहले ही जिले की मंडियों में करीब 50 हजार क्विंटल बाजरा आ चुका है। सबसे अधिक बाजरा झज्जर और मातनहेल की अनाज मंडी में आ चुका है। खरीद शुरू होने से पहले ही किसान बाजरा लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से खरीद प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू की जाएगी। झज्जर जिले शहर की अनाज मंडी के शेड से बाहर भी बाजरा डाला जा चुका है। मंडियों से बाजरा की खरीद वेयर हाउस और हैफेड एजेंसियों द्वारा की जाएगी। जिले में बनाई 10 खरीद मंडियां जिले में इस बार बाजरे की खरीद के लिए 10 मंडियां बनाई गई हैं, जिनमें से 7 अस्थाई और 3 स्थायी मंडियां हैं। मंडी के कार्यवाहक प्रधान हरेंद्र सिलाना ने बताया कि किसानों ने इस बार बाजरे की बुआई समय से पहले कर दी थी, जिसके चलते मंडियों में फसल की आवक भी पहले हो गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि एक अक्टूबर की बजाय बाजरे की खरीद अभी से शुरू कर देनी चाहिए। किसानों के लिए मंडी में होगी व्यवस्थाएं झज्जर मार्किट कमेटी के सचिव रामनिवास ने बताया कि मंडी में सफाई व्यवस्था और पानी की व्यवस्था खरीद शुरू होने से पहले ही कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मंडी में किसान बाजरा लेकर पहुंच रहे हैं इसलिए किसानों के लिए व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। वहीं मंडी आढ़तियों का कहना है कि अभी तक एजेंसियों की ओर से बाजरा खरीद के लिए बार दाना भी नहीं भेजा है।

Scroll to Top