Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

यमुनानगर में बुजुर्ग के कान से छीनी सोने की बाली:दुपट्‌टा भी साथ ले गए बाइक सवार, दुकान से लौट रही थी महिला




यमुनानगर जिले के छछरौली थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक स्नेचिंग का मामला सामने आया है। एरिया में दो बाइक सवार बदमाश बुजुर्ग महिला के कान से सोने की कीमती बाली छीनकर फरार हो गए। अचानक से हुई वारदात से सहमी बुजुर्ग नीचे गिर पड़ी, जिसे आसपास के लोगों ने उठाया। घटना की शिकायत पर छछराैली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की शिकायतकर्ता मोहल्ला पीर गायब 60 वर्षीय बाला देवी ने बताया कि वह सोमवार की शाम को महिंद्रा फार्म छछरौली स्थित अपनी दुकान से शाम करीब 6:45 बजे घर लौट रही थी। बाली के साथ दुपट्‌टा भी खींच ले गए इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए, जिनमें से पीछे बैठे युवक ने उसके दाएं कान से लगी सोने की बाली को झपट्टा मार लिया। साथ ही, उसके साथी ने दुपट्टा भी खींच लिया। अचानक से हुई वारदात से वह सहम कई और जमीन पर गिर पड़ी। मोटरसाइकिल सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर अकालढुंगा की ओर भाग गए। इस छीना झपटी में कान की एक बाली तो मौके पर ही नीचे गिर गई थी, जबकि एक बाली व उसका दुपट्‌टा बदमाश लेकर फरार हो गए। मामले में जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Scroll to Top