Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

झज्जर में तारकोल फैक्ट्री में ब्लास्ट, दो की हालत नाजुक:घायलों ने दर्ज कराए बयान, पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी




झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र के गांव ढ़राना में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर में ब्लास्ट होने के कारण 5 मजदूर झुलसने के मामले में पुलिस ने घायलों के बयान ले लिए हैं। उसी आधार पर पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना सोमवार शाम की है, जहां बॉयलर फटने के कारण घायल हुए 5 मजदूरों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। जिनमें पुलिस के अनुसार दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बेरी क्षेत्र के गांव ढराणा स्थित तारकोल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर ज्यादा गर्म और प्रेसर अधिक होने के कारण ब्लास्ट हो गया था। जिससे 5 मजदूर झुलस गए वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए गए और बीती सोमवार की रात को बेरी एसएचओ द्वारा घायलों के बयान लिए गए हैं। घायलों में दो की हालत नाजुक वहीं, फिलहाल पुलिस की ओर से मामले को लेकर जांच की जा रही है। ब्लास्ट के कारण झुलसे मजदूरों की पहचान गांव चिमनी निवासी अरुण, सचिन, सुधीर, बेरी निवासी संदीप और दीपक निवासी ढराणा के रूप में हुई है। वहीं घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि अभी तारकोल फैक्ट्री में आग लगने के कारण घायलों का इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा है। हालांकि घायलों में दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले में घायलों के बयान बेरी थाना एसएचओ ने बताया कि बीते दिन हुए हादसे में घायलों के बयान के आधार पर FIR दर्ज की जाएगी, फिलहाल पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है। एसएचओ ने बताया कि फैक्ट्री मैनेजर और टेक्निशियन व अन्य के खिलाफ घायलों ने अपने बयान दिए हैं। मैनेजर बोले ज्यादा प्रेसर के कारण हुआ ब्लास्ट बॉयलर में ब्लास्ट के दौरान काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने बताया कि 5 में से 2 मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं तारकोल फैक्ट्री के मैनेजर वेदपाल ने बताया कि फैक्ट्री में दो नए टैंक लगाए गए थे जिनकी टेस्टिंग की जा रही थी। वहीं एक टैंक की टेस्टिंग के बाद दूसरे की हो रही थी। तभी अचानक से बॉइलर पाइप में ज्यादा प्रेसर होने के कारण ब्लास्ट हो गया और एक सेकेंड में ही आग लग गई। उन्होंने बताया कि ब्लास्ट के दौरान 5 मजदूर आस पास काम कर रहे थे जिसके कारण वे चपेट में आ गए।

Scroll to Top