Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

लोहारू में 53वीं वार्षिक रामलीला का आगाज:थाना प्रभारी ने किया उद्घाटन, पहले दिन नारद मोह का ड्रामा प्रस्तुत




भिवानी जिले के लोहारू में ऐतिहासिक रामलीला ग्राउंड में आदर्श सेवा समिति की ओर से 53वीं वार्षिक रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है। यह आयोजन 23 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम को होगा। लोहारू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने रीबन काटकर और पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद गणेश पूजन के साथ रामलीला मंचन शुरू हुआ। रावण-कुंभकर्ण और विभीषण का जन्म इंस्पेक्टर जरनैल सिंह ने कहा कि रामलीला जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। आदर्श सेवा समिति ने दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था और पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई है। पहले दिन नारद मोह ड्रामा प्रस्तुत किया गया। रावण, कुंभकर्ण और विभीषण के जन्म का दृश्य दिखाया गया। सील निधि राजा द्वारा पुत्री विश्व मोहिनी के स्वयंवर का मंचन भी हुआ। कलाकारों ने नृत्य किया प्रस्तुत कार्यक्रम में सुरेश सहित अन्य कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किए। इस मौके पर नगरपालिका प्रधान प्रदीप बंटी तायल, बिहारी डिग्रवाल, सुभाष खेतान, रामलीला समिति के प्रधान संतलाल सैनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। रामलीला के मंचन में विभिन्न धार्मिक और पौराणिक प्रसंगों का जीवंत मंचन किया जाएगा, जिसे देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक पहुंचेंगे। इस भव्य आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश प्रसारित होगा।

Scroll to Top