![]()
हिसार जिले के हांसी बस स्टैंड पर बुधवार को बस पास को लेकर हुए विवाद में एक प्राइवेट बस परिचालक घायल हो गया। रोहतक-हांसी रूट पर चलने वाली परमिट धारी बस में एक छात्रा ने रोडवेज पास दिखाया। परिचालक राहुल ने पास मानने से मना कर दिया। परिचालक ने बताया कि हिसार कोर्ट का आदेश सिर्फ हिसार-भट्टू रूट की तीन बसों के लिए था। रोहतक आरटीए का 2 सितंबर 2025 का आदेश 3 सितंबर को वापस ले लिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है कि एसटीयू के पास प्राइवेट बसों में मान्य नहीं हैं। सिर पर ईंट से हमला इस पर छात्रा ने फोन कर 8-10 युवकों को बुला लिया। युवकों ने परिचालक राहुल के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। राहुल को सिविल अस्पताल हांसी में भर्ती कराया गया। उनके सर में तीन से चार टांके लगे हैं। आरोपी छात्रा पर केस दर्ज पुलिस ने छात्रा और अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बस ड्राइवर का कहना है कि उनकी बस की परमिट में रोडवेज पास मानने का कोई नियम नहीं है। प्राइवेट बस ऑपरेटर को अपने पास जारी करने होते हैं। यात्री बोले- स्थायी समाधान निकालना चाहिए प्रदेश में प्राइवेट बसों में रोडवेज पास को लेकर अक्सर विवाद होते रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि प्रशासन को इस मुद्दे का स्पष्ट समाधान निकालना चाहिए। इससे छात्रों और बस ऑपरेटरों के बीच टकराव रुकेगा और यात्री सुरक्षित रहेंगे।


