Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

चंडीगढ़ के होटल दिलजोत में फायरिंग:वीरू ने लीज पर ले रखा होटल, सीसीटीवी में दोनों फायरिंग करते आ रहे नजर




चंडीगढ़ में वीरवार सुबह कजेहड़ी स्थित होटल दिलजोत में दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पहुंचे और होटल पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब 5 राउंड फायरिंग की है, वारदात के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही एसपी सिटी प्रियंका,ऑपरेशन सेल और पुलिस स्टेशन-36 की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में भी फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले को गैंगवार और पुरानी रंजिश से जोड़कर देख रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों ने सबसे पहले मोहाली में जिम संचालक मलिक विक्की पर गोली चलाई और इसके बाद चंडीगढ़ पहुंचे। यहां उनका निशाना वीरू था, जो सेक्टर-49 का रहने वाला है और होटल दिलजोत का मालिक है। आरोपियों को लगा कि वीरू होटल में मौजूद होगा, लेकिन उस समय वह अपने घर पर था। वारदात से पहले की थी रेकी सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि बदमाश मोहाली की तरफ से आए थे। पहले वे होटल के सामने से गुजरे और फिर कुछ सेकेंड बाद वापस आकर रुक गए। इसके बाद दोनों ने होटल पर फायरिंग की। गोली लगने से होटल का शीशे वाला दरवाजा चकनाचूर हो गया। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने पहले से रेकी कर रखी थी, क्योंकि वारदात के बाद वे उसी रास्ते से फरार हुए, जहां से अंदर आए थे। होटल ले रखा लीज पर होटल स्टाफ ने बताया कि होटल का मालिक वीरू है, जो सेक्टर-59 में रहता है और उसने यह होटल करीब 6 साल से लीज पर ले रखा है। वीरू का दोस्त विक्की मोहाली में जिम चलाता है। पुलिस को शक है कि फायरिंग की घटना आपसी रंजिश से जुड़ी हो सकती है। जिसके चलते पुलिस घटनास्थल के आसपास का डंप डेटा भी उठा रही है जिससे पता चलेगा कि घटना के दौरान इस जगह पर कितने फोन एक्टिव थे।

Scroll to Top