![]()
बहादुरगढ़ के ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में आज दोपहर को करीब साढ़े 12 बजे सीएम फ्लाइंग टीम रोहतक ने छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि सीवर सफाई के कार्यों में ठेकेदारों द्वारा गोलमाल किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों की जांच के लिए यह रेड की गई है। जानकारी के अनुसार, एसआई पूनम व एएसआई धर्मेंद्र के नेतृत्व में सीएम फ्लाइंग की टीम कार्यालय पहुंची और जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, सीवर सफाई के टेंडरों से संबंधित सभी कागजात तलब किए गए हैं। सीवर सफाई के कार्यों में गड़बड़ी के आरोप सीएम फ्लाइंग अधिकारियों का कहना है कि शिकायतें लगातार मिल रही थीं कि सीवर सफाई के कार्यों में गड़बडिय़ां हो रही हैं और बजट का सही उपयोग नहीं किया जा रहा। फिलहाल टीम सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।


