Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

सोहना विधायक तेजपाल तंवर का इनेलो पर हमला:कहा- उनके समय में लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का बोलबाला था, विकास के नाम पर दिखावा किया




गुरुग्राम जिले के सोहना में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सोहना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक तेजपाल तंवर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने इनेलो की रोहतक रैली पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विधायक ने इनेलो के शासनकाल को लेकर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इनेलो के समय में लूट-खसोट और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। जनता को उनके राज की याद दिलाना जरूरी है। प्रदेश की जनता अब जागरूक हो चुकी है। वह झूठे वादों में नहीं आएगी। इनेलो ने विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा किया। विधायक ने लाडो लक्ष्मी योजना को सराहा सोहना विधायक ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना ​​​​​​​​​​​​​से लाखों महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। वर्तमान सरकार में हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं। इनमें स्वच्छ पेयजल, अच्छी सड़कें और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। तंवर ने दावा किया कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचा रही है। तंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के लिए योजनाएं चल रही हैं। हरियाणा सरकार प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कई जनसेवा अभियान चला रही है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना की। कार्यक्रम में विधायक तेजपाल तंवर के अलावा बीजेपी ब्लॉक अध्यक्ष सौरव सिंगला, एसडीएम अभिषेक कुमार भी मौजूद रहे।

Scroll to Top