Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रोहतक में सीएम ने वर्चुअल योजना मोबाइल एप की लांच:दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ, एप पर करें पंजीकरण




रोहतक के जिला विकास भवन में जिला स्तरीय लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ सीएम नायब सैनी ने पंचकुला से वर्चुअल किया। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा पहुंचे और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी। सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि योजना के तहत प्रथम चरण में प्रदेश की लगभग 21 लाख महिलाओं तथा जिला रोहतक की 20 हजार महिलाओं की पहचान की गई है, जिन्हें योजना का लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को लागू करते हुए गरीबी की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। जीएसटी में सुधार कर लोगों को दी राहत
मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए गए संबोधन में कहा था कि सरकार द्वारा जीएसटी में सुधार कर लोगों को राहत दी जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी में किए गए सुधारों को देशभर में लागू कर दिया गया और संपूर्ण देशवासी त्योहारी सीजन में बचत उत्सव मना रहे है। प्रधानमंत्री ने अपने संकल्प को पूर्ण किया है। दीवाली पर घरों में लड़कियों को छोड़कर दीये जलाएं
अरविंद शर्मा ने कहा कि दीवाली पर्व पर अपने घरों में लड़ियों को छोड़कर स्वदेशी दीये जलाएं। सभी नागरिक स्वदेशी अपनाये तथा भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। महात्मा गांधी ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान करके देश को आजादी दिलवाई और प्रधानमंत्री स्वदेशी के आह्वान के साथ देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कार्य कर रहे है। ग्राम पंचायत स्तर पर पंजीकरण की व्यवस्था
अरविंद शर्मा ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र परिवार की सभी महिलाएं पंजीकरण करवाकर योजना का लाभ उठा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तर, नगर निगम स्तर, उपमंडल स्तर के अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर भी दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण की व्यवस्थाएं की गई है। 23 से 60 साल की महिलाओं को मिलेगा लाभ
अरविंद शर्मा ने कहा कि योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की प्रदेश की ऐसी महिलाएं योजना का लाभ उठा सकेगी, जिनकी पारिवारिक आय एक लाख रुपए वार्षिक तक है। ऐसी महिलाओं को अपने मोबाइल से योजना के मोबाइल ऐप के माध्यम से पंजीकरण करना होगा। यह योजना पूर्णतय निशुल्क है तथा महिलाओं को पंजीकरण के लिए कॉमन सर्विस सेंटर इत्यादि पर जाने की आवश्यकता नहीं है।

Scroll to Top