Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

हांसी में अवैध कॉलोनी पर प्रशासन की कार्रवाई:कुंदनापुर रोड पर 1.5 एकड़ में बनी नंबर-1 कॉलोनी में चला बुलडोजर, दीवारें और निर्माण ध्वस्त




हिसार के हांसी शहर में अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई अभियान के तहत शहरी स्थानीय निकाय विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने वीरवार को कुन्दनापुर रोड स्थित ‘नंबर-1 कॉलोनी’ में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ अभियान चलाया। लगभग 1.5 एकड़ क्षेत्रफल में फैली इस कॉलोनी को नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना किसी स्वीकृति के बसाया जा रहा था। इस कार्रवाई की निगरानी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट डॉक्टर बंता सिंह जांगड़ा प्रोफेसर, सरकारी कॉलेज हांसी मौके पर मौजूद रहे। टीम में जिला नगर योजनाकार डीटीपी दिनेश सिंह, फील्ड इंस्पेक्टर सपना और प्रवर्तन पुलिस बल शामिल रहे। टीम ने भारी मशीनरी की मदद से अवैध रूप से बनाए गए दर्जनों प्लॉटों की दीवारें, सड़कों और निर्माणाधीन ढांचों को ध्वस्त कर दिया। डीटीपी ने कहा-प्लॉट खरीदने से पहले जांच जरूरी डीटीपी दिनेश सिंह ने मौके पर मौजूद आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार का प्लॉट खरीदने से पहले उसकी विधिक स्थिति की जांच अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि प्लॉट खरीदने से पहले एचएसवीपी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-13, हिसार स्थित डीटीपी कार्यालय द्वितीय तल पर जाकर संबंधित कॉलोनी की स्वीकृति और कानूनी स्थिति की जानकारी लेनी चाहिए। ऐसा करने से भविष्य में आर्थिक नुकसान और कानूनी कार्यवाही से बचा जा सकता है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध कॉलोनियों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि बिना स्वीकृति कॉलोनी विकसित करना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे शहर के बुनियादी ढांचे पर भी विपरीत असर पड़ता है। आमजन से अपील की गई है कि वे ऐसे किसी भी प्रलोभन में न आएं और केवल वैध स्वीकृत कॉलोनियों में ही निवेश करें।

Scroll to Top