Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

भिवानी में दूधमुंही बच्ची की संधिग्ध मौत:तीन बहन-भाईयों में सबसे छोटी, तबीयत बिगड़ने पर लाए थे अस्पताल




भिवानी के ग्वार फैक्ट्री के पास स्थित सेवा नगर निवासी करीब 6 माह की बच्ची की संधिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसकी तबीयत खराब होने पर परिवार ने अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई। मृतका की पहचान करीब 6 माह की सुनीता के रूप में हुई है। सुनीता के पिता अखिलेश शर्मा ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। जो भिवानी में मेहनत मजदूरी करते हैं और यहां पर ही रहते हैं। उनका परिवार फिलहाल सेवा नगर में रह रहा है। अखिलेश ने बताया कि उसकी बेटी सुनीता को दो दिन से बुखार था। बेटी को उपचार के लिए दवाई भी दिलाई थी। वीरवार रात को अचानक तबीयत खराब हुई तो उसे जिला अस्पताल में लेकर आए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सुनीता तीन बहन-भाईयों में सबसे छोटी थी। सुनीता से बड़ा एक भाई व एक बहन है। जांच में जुटी पुलिस वहीं चिकित्सकों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। बीटीएम पुलिस चौकी टीम मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी जयवीर ने कहा कि परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। जिसमें बीमार होने के बाद मौत होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Scroll to Top