![]()
दक्षिण हरियाणा की अहीरवाल बेल्ट में मार्केट कमेटी के चेयरमैन-वाइस चेयरमैन की लिस्ट पर बवाल हो गया। सबसे ज्यादा पंगा हेल्थ मिनिस्टर आरती राव के विधानसभा हलके में पड़ने वाली अटेली व कनीना मार्केट कमेटी को लेकर हुआ। बुधवार को पहली लिस्ट में अटेली से शिवरतन और कनीना से अरूणा कौशिक को चेयरमैन बनाया गया। दोनों ने इस नियुक्ति के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष यतिंद्र राव और पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा का आभार भी जताया दिया गया। शाम होते-होते नई लिस्ट आने की खबरें आईं। बाद में अटेली से दिनेश जेलदार और कनीना से जयप्रकाश कनीनवाल को चेयरमैन बताते हुए समर्थकों ने लड्डू बांट दिए। बताया जा रहा है कि मंत्री आरती राव के हस्तक्षेप से लिस्ट में बदलाव हुआ। पहली लिस्ट तो सोशल मीडिया पर वायरल हुई लेकिन दूसरी लिस्ट नहीं। महेंद्रगढ़ जिले में कुल 5 मार्केट कमेटी हैं। बाकी 3 मार्केट कमेटी की लिस्ट पर कोई विरोध या बदलाव सामने नहीं आया है। पहले पढ़िए, कैसी बदली गई पहली सूची… अब पढ़िए, अटेली-कनीना-नारनौल और नांगल चौधरी की जारी सूची की कहानी… राजनीतिक हलचल तेज
विशेष बात यह है कि अटेली और कनीना दोनों ही क्षेत्र केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और उनकी बेटी स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रभाव वाले इलाके हैं। ऐसे में इन दोनों जगहों पर उनकी पसंद के नामों को जगह न मिलना एक बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आरती सिंह राव और उनके समर्थक नई सूची जारी करवाने की कवायद में जुटे हैं। यही कारण है कि अब स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होने तक प्रदेश की राजनीति में असमंजस और हलचल बनी हुई है। कनीना कमेटी की नियुक्ति भी बनी चर्चा का विषय
कनीना की मार्केट कमेटी में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही। बताया जाता है कि यहां आरती सिंह राव ने जयप्रकाश उर्फ जेपी कोटिया का नाम भेजा था, लेकिन सूची में अरुणा कौशिक को चेयरपर्सन घोषित कर दिया गया। इस बदलाव ने समर्थकों को हैरान कर दिया और खेमे में नाराजगी स्पष्ट दिखी। जिसके बाद राव समर्थकों ने जेपी कोटिया के नाम के लड्डू बांट दिए। नारनौल और नांगल चौधरी में तय माने जा रहे चेहरे
सूची में नारनौल मार्केट कमेटी के चेयरमैन बाबूलाल और वाइस चेयरमैन सुरेश चंद्र चौधरी बनाए गए। यह दोनों नाम केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के करीबी माने जाते हैं, इसलिए यहां पर विरोध के स्वर अपेक्षाकृत कम रहे। वहीं नांगल चौधरी मार्केट कमेटी में रमाशंकर को चेयरमैन और राधेश्याम सैनी को वाइस चेयरमैन घोषित किया गया। रमाशंकर पूर्व मंत्री डॉ. अभय सिंह के गुट से जुड़े माने जाते हैं, लिहाजा यहां भी राजनीतिक समीकरण साफ नजर आते हैं।
राजनीतिक हलचल तेज
विशेष बात यह है कि अटेली और कनीना दोनों ही क्षेत्र केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और उनकी बेटी स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रभाव वाले इलाके हैं। ऐसे में इन दोनों जगहों पर उनकी पसंद के नामों को जगह न मिलना एक बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आरती सिंह राव और उनके समर्थक नई सूची जारी करवाने की कवायद में जुटे हैं। यही कारण है कि अब स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होने तक प्रदेश की राजनीति में असमंजस और हलचल बनी हुई है। आज भी मनाया गया जश्न
नांगल चौधरी में आज पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव की अगुआई में भाजपा कार्यकर्ताओं व अग्रवाल समाज के लोगों ने एकत्र होकर रमाशंकर को चेयरमैन बनाए जाने पर खुशी जाहिर की तथा जश्न मनाया। जबकि अभी तक कोई आधिकारिक सूची जारी नहीं हुई है। भाजपा जिलाध्यक्ष बोले-अभी कोई अधिकृत लिस्ट नहीं आई
भाजपा के महेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष यतेन्द्र राव ने सफाई देते हुए कहा कि अभी तक पार्टी मुख्यालय या सरकार की ओर से कोई अधिकृत सूची जारी नहीं हुई है। मीडिया में जो नाम आ रहे हैं, वे आधिकारिक नहीं कहे जा सकते। अधिकृत सूची आने के बाद ही वास्तविक चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के नाम स्पष्ट होंगे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता पुराने और कर्मठ हैं और संगठन की नीति के अनुसार ही अंतिम फैसला होगा। इधर, हिसार चेयरमैन के खिलाफ कुलदीप बिश्नोई समर्थक नाराज
हिसार की मार्केट कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह का नियुक्ति के बाद विरोध शुरू हो गया है। सुरेंद्र सिंह कभी कुलदीप बिश्नोई और नलवा से विधायक रणधीर पनिहार के करीबी होते थे। हालांकि, 2024 विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह ने आदमपुर में BJP प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के खिलाफ प्रचार किया था और कांग्रेस कैंडिडेट चंद्रप्रकाश के लिए वोटों की अपील की थी। भव्य बिश्नोई चुनाव हार गए थे।अब BJP मार्केट कमेटी चेयरमैन की लिस्ट में सुरेंद्र का नाम आने पर कुलदीप बिश्नोई के समर्थक भड़के हुए हैं। वे सोशल मीडिया पर लगातार निशाना साध रहे हैं।


