![]()
सोनीपत जिले में पेट्रोल पंप से तेल डलवाकर फरार होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। आए दिन हो रही इन घटनाओं से पेट्रोल पंप कर्मियों में दहशत का माहौल है। ताजा वारदात रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव माहरा के श्री बालाजी फिलिंग स्टेशन पर हुई, जहां गाड़ी चालक तेल डलवाने के बाद भुगतान किए बिना फरार हो गया। तेल डलवा कर फरार हुआ चालक पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार उनके पंप पर आई और चालक ने 2800 रुपए का डीजल डलवाने के लिए कहा। जैसे ही मशीन में 2600 रुपए का तेल डालने की स्क्रीन पर दिखा, चालक अचानक तेज गति से गाड़ी भगाकर फरार हो गया। इस दौरान डीजल का नोजल पाइप भी गाड़ी के साथ घिसटता चला गया और मशीन को नुकसान पहुंचा। वारदात की अलग-अलग तस्वीर देखिए… सीसीटीवी में कैद हुई वारदात घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही 2600 रुपए का डीजल भरता है, आरोपी तेज रफ्तार से कार दौड़ा देता है। पाइप और मशीन नीचे गिरते नजर आते हैं और मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप कर्मचारी गाड़ी के पीछे दौड़ते दिखते हैं। मैनेजर ने पुलिस पर उठाए सवाल पंप मैनेजर ने बताया कि गाड़ी में दो युवक सवार थे। उन्होंने कहा कि गोहाना में इस तरह की वारदातें अब आम हो गई हैं और हालात बिहार जैसे बनते जा रहे हैं। मैनेजर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चौकी पास होने के बावजूद आरोपी फरार हो जाते हैं। उनके अनुसार, पुलिस शुरुआत में तो तेजी दिखाती है लेकिन बाद में एफआईआर और कार्रवाई की कोई जानकारी सामने नहीं आती। बाइक नंबर प्लेट से देते हैं वारदात को अंजाम जिले में सक्रिय गिरोह अपनी कारों पर मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट लगाकर घूमते हैं। इसी तरीके से पेट्रोल पंपों पर तेल डलवाकर फरार हो जाते हैं। इस गिरोह की सक्रियता पुलिस के लिए भी सिरदर्द बनी हुई है घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।


