Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

समालखा में दो कैंटरों की टक्कर, ड्राइवर की मौत:पत्थर भरकर फरीदाबाद जा रहा था, राहगीरों ने निकाला बाहर




पानीपत जिले के समालखा फ्लाईओवर पर देर रात दो कैंटरों की भीषण टक्कर में एक ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे नेशनल हाईवे 44 पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार कैंटर ने फ्लाईओवर पर खड़े खराब कैंटर को पीछे से टक्कर मार दी। प्लास्टिक पाइप से भरे कैंटर का फटा टायर पुलिस के अनुसार, पानीपत से पत्थर भरकर फरीदाबाद जा रहा एक आयशर कैंटर जीटी रोड पर समालखा के पास फ्लाईओवर के ऊपर खराब खड़े प्लास्टिक पाइप से भरे कैंटर से टकरा गया। प्लास्टिक पाइप से लदे कैंटर का अगला टायर फट गया था। जिसके कारण वह फ्लाईओवर पर सड़क किनारे बिना इंडिकेटर जलाए खड़ा था। डॉक्टरों ने मृत किया घोषित टक्कर इतनी जोरदार थी कि पत्थर भरे कैंटर का ड्राइवर केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला और सामान्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच अधिकारी सहायक सब इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि हादसे में पत्थर से भरे कैंटर के ड्राइवर मुकेश (32 वर्षीय) की मौत हुई है। नेशनल हाईवे पर लगा जाम हादसे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया था, जिसे डायल 112 और ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुचारु करवाया। पुलिस ने शनिवार को मृतक के शव का पानीपत सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मामले की आगे की जांच जारी है।

Scroll to Top