Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

महेंद्रगढ़ में विधायक के आश्वासन के बाद धरना समाप्त:विभिन्न मांगों को लेकर दो दिनों से धरने पर बैठे थे बुचौली के ग्रामीण




हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव बुचौली ग्रामीणों की ओर से गांव की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर चल रहा धरना दूसरे दिन शाम को विधायक के आश्वासन के बाद समाप्त हाे गया। ग्रामीण गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना दे रहे थे।
शुक्रवार को गांव बुचौली के ग्रामीणों ने गांव की समस्या की मांग को लेकर पांच दिवसीय सांकेतिक धरना शुरू किया गया था। ग्रामीणों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो भूख हड़ताल की जाएंगी। ग्रामीणों का कहना था कि गांव की फिरनी बदहाल हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार गांव की समस्या को लेकर सरपंच व अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का अभी तक समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि गांव से कोई महेंद्रगढ़ के लिए बस सेवा नहीं है। ऐसे प्रतिदिन आवागमन करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रहीं है। सबसे अधिक परेशानी विद्यार्थियों को उठानी पड़ रहीं है। गांव के काफी छात्राएं शिक्षा करने के लिए शहर जाती है, बस के अभाव में अनहोनी होने का डर बना रहता है। शहीद स्मारक का नहीं हुआ निर्माण ग्रामीण पंकज राव ने बताया कि आठ मई 1988 को गांव का सैनिक जयदयाल श्रीलंका से युद्ध के दौरान शहीद हुआ था, लेकिन 37 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार की ओर से शहीद के सम्मान में शहीद स्मारक नहीं बनाया गया। ग्रामीण कई बार सरकार के सामने शहीद स्मारक बनवाने की मांग रख चुके हैं, लेकिन किसी सरकार में उनकी मांग पूरी नही हुई।
ग्रामीणों की यह थी मांगे
धरना देने वाले ग्रामीणों की मांग है कि सरकार के द्वारा नियमित रूप से शहर महेंद्रगढ़ के लिए बस की सुविधा मुहैया की जाए। गांव में डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाए। गांव की फिरनी पक्की की जाए। गांव में आधुनिक पार्क की सुविधा व ग्राउंड बनाया जाए, जिम की सुविधा अपग्रेड करके सभी मशीनों की पूर्ति की जाए। मिर्जा वाले से सिगड़ा तक रोड बनाया जाए। कपास और बाजरे का मुआवजा जल्द से जल्द जारी किया जाए। सरपंच प्रतिनिधि ने कराई विधायक से बात ग्रामीणों के धरने की सूचना के बाद सरपंच प्रतिनिधि धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मांग को विधायक कंवर सिंह यादव के समक्ष रखा। विधायक ने फोन पर ग्रामीणों की मांग को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि गांव फिरनी को जल्द ठीक कराया जाएगा।

Scroll to Top