Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

Nuh Violence Fighting Stone Pelting And Arson Bikes And Shops Burnt Bottles Also Thrown Full Story – Amar Ujala Hindi News Live



हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना इलाके के गांव मुंडाका में मंगलवार शाम को उस समय तनाव फैल गया, जब मामूली विवाद ने दो समुदायों के बीच हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते बहस और धक्का-मुक्की ने मारपीट और पत्थरबाजी का रूप ले लिया। 

loader

कुछ ही देर में हालात बिगड़ते चले गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कई को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।




Trending Videos

Nuh violence Fighting stone pelting and arson bikes and shops burnt bottles also thrown full story

non violence
– फोटो : अमर उजाला


घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साई भीड़ ने मौके पर खड़े करीब तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। धू-धू कर जलते वाहन औ दुकानों से उठता धुआं पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर रहा था। 


Nuh violence Fighting stone pelting and arson bikes and shops burnt bottles also thrown full story

non violence
– फोटो : अमर उजाला


स्थानीय लोगों के अनुसार, यह झड़प हरियाणा के मुंडाका गांव और इसी गांव की सीमा से सटे राजस्थान के हाजीपुर गांव के लोगों के बीच हुई। दोनों गांव एक-दूसरे के नजदीक होने के कारण पहले भी कई बार आपसी विवाद की स्थिति बनी है, लेकिन इस बार मामला हिंसा तक पहुंच गया।


Nuh violence Fighting stone pelting and arson bikes and shops burnt bottles also thrown full story

non violence
– फोटो : अमर उजाला


सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस के साथ-साथ नूंह जिले के अन्य थानों से भी पुलिस बल मौके पर भेजा गया। पुलिसकर्मी स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे रहे और दोनों समुदायों के लोगों को अलग-अलग क्षेत्रों में रोका गया।


Nuh violence Fighting stone pelting and arson bikes and shops burnt bottles also thrown full story

non violence
– फोटो : अमर उजाला


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन माहौल पूरी तरह सामान्य नहीं हुआ है। क्षेत्र में तनाव बरकरार है और एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में गश्त कर रही है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।


Scroll to Top