Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

बहादुरगढ़ मेन बाजार की दुकान में लगी आग:लाखों का माल राख; फायरब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची, घंटों बाद भी काबू नहीं




झज्जर जिले में बहादुरगढ़ शहर के मेन बाजार स्थित किले के पास रविवार तड़के करीब 3:00 बजे एक जरनल स्टोर में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, हरीश गुप्ता की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग भड़क उठी। आग लगते ही आस-पास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग की टीमें हरकत में आईं और बहादुरगढ़ से कुल छह दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का अभियान शुरू किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि घंटों की मशक्कत के बाद भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। घटना स्थल पर धुआं और लपटें इतनी तेज थीं कि बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुकान में लगी आग की PHOTOS… आग में कोई जनहानि की सूचना नहीं सौभाग्य से इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम स्थिति पर पूरी तरह काबू पाने में जुटी हुई है।

Scroll to Top