Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पानीपत में कार पर लाठी-डंडों से हमला कर लूटपाट:गाड़ी के शीशे तोड़े, पिस्तौल तानकर नकदी-चेन लूटी; जिम से लौटते समय वारदात




पानीपत में दो युवकों के साथ पिस्तौल के बल पर लूटपाट हुई है। जिम से लौटते समय युवकों की कार पर हमला कर शीशा तोड़ दिया गया और बदमाशों ने 95 हजार रुपए नकद और एक सोने की चेन छीन ली। यह घटना उस समय हुई जब जसवीर पुत्र नरेंद्र और मनदीप पुत्र बलराज गांव बुआना लाखू स्थित एक जिम से अपने घर पुठ्ठर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के ही कुछ युवकों ने उनकी कार को रोका और कार के शीशे पर डंडा मारा, जिससे शीशा टूट गया। पीड़ित के बयान के आधार पर, इसराना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डंडों से हमला कर लूटपाट, आरोपी फरार गाड़ी चला रहे जसवीर ने तुरंत कार रोकी तो बदमाशों ने उसपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया। इसी दौरान, एक बदमाश ने उनकी जेब से 95 हजार रुपए और गले में पहनी सोने की चेन छीन ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक एक निजी फैक्ट्री में काम करते हैं। पिस्तौल तानकर नकदी-चेन लूटी जसवीर ने घटना की शिकायत पुलिस में करते हुए बताया कि हमलावरों में सुमित पुत्र रणधीर, ओमा पुत्र दलवीर और नीटू पुत्र तेजवीर शामिल थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सुमित ने डंडा मारकर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ा और पिस्तौल तानकर उनसे नकदी व सोने की चेन छीन ली। युवक को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जसवीर को इसराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने यह भी बताया कि करीब एक साल पहले इन्हीं लोगों के साथ तालाब पर कब्जे को लेकर उनकी कहासुनी हुई थी।

Scroll to Top