![]()
भिवानी में आज पेपरलेस रजिस्ट्री, पैमाइश और व्हाट्सएप चेटबोट और राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली की शुरुआत की जाएगी। राजस्व विभाग कार्यप्रणाली में पारदर्शिता को लेकर प्रदेश में नई पहल शुरु करने जा रहा हैं। जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र से करेंगे। इसी कड़ी में तोशाम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी मुख्य अतिथि शामिल होंगी। वहीं भिवानी जिला मुख्यालय पर पंचायत भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ मुख्य अतिथि होंगे तथा लोहारू में पूर्व मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि होंगे। इसी प्रकार से बवानीखेड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बवानीखेड़ा के विधायक कूपर सिंह वाल्मीकि मुख्य अतिथि होंगे।


