Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कैथल में राइस मिल पर मार्केट कमेटी टीम की रेड:24 हजार 500 का जुर्माना वसूला, 200 क्विंटल धान का अवैध स्टॉक मिला




कैथल में तितरम मोड़ स्थित एक राइस मिल में मार्केट कमेटी की ओर से छापामारी की गई। इस दौरान मिल में बिना गेटपास का 200 क्विंटल पीआर धान बरामद हुई। जिसे अवैध तरीके से मिल में स्टॉक किया गया था। मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने मिल के मालिक से मार्केट फीस व पेनल्टी सहित 24 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूल किया है। साथ ही मिल के संचालक को चेतावनी दी गई कि आइंदा ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों के पास पहुंची सूचना मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र ढुल ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तितरम मोड़ के पास श्री गणेश राइस मिल में बिना गेट पास के पीआर धान ले जाई जा रही है। जिस पर वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मार्केट कमेटी सचिव ने कहा कि प्रशासन की तरफ से मिलों में गड़बड़ रोकने को लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। 200 क्विंटल पीआर धान मिली जांच में सामने आया कि 200 क्विंटल पीआर धान मार्केट फीस चोरी कर मिल में स्टॉक की गई थी। मिलर्स से मौके पर मार्केट फीस व पेनल्टी सहित 24 हजार 500 रुपए भरवाए गए। कमेटी सचिव ने कहा कि आगे भी लगातार इस तरह की जांच जारी रहेगी। यदि कहीं पर मार्केट फीस चोरी का खेल मिलता है तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मिल संचालकों को चेताया कि नियम के अनुसार ही काम करें। अगर नियम तोड़े तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top