Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

समालखा में मनाया गया शहीदी दिवस:पुराना बस अड्डा अब शहीदी चौक, छोटे बच्चों ने किया प्रतिमा का अनावरण




पानीपत जिले की समालखा में जनता सरकार मोर्चा की देखरेख मे बीते कल (रविवार) को शहीदी दिवस मनाया गया। शहर के पुराना बस अड्डा पर फ्लाईओवर के नीचे मोर्चा द्वारा बनाए गए शहीद स्मारक पर छोटे छोटे बच्चो के कर कमलो से शहीदे आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। जनता सरकार मोर्चा ने शहर के मुख्य चौक को शहीद चौक का नाम भी दिया। शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में शहीदों की प्रतिमा के अनावरण समारोह मे बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों, शिक्षाविद्, व्यापारियों और युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भविष्य के प्रेरणा हैं शहीद इस मौके पर जनता सरकार मोर्चा के संस्थापक सदस्य रविन्द्र भारतीय ने कहा कि शहीद केवल अतीत की स्मृति नहीं, बल्कि भविष्य की प्रेरणा हैं। आज भले ही भगत सिंह हर दिल और हर भावना में जीवित हैं, लेकिन उनकी क्रांतिकारी विचारधारा और संघर्षमयी सोच को युवाओं के दिमाग और जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। इसी संकल्प के साथ समालखा के मैन चौक का नाम “शहीदी चौक” रखा गया। ताकि जब भी कोई यहां से गुजरे तो उसे बलिदान, साहस और राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा मिल सके। जनता सरकार मोर्चा ने स्पष्ट किया कि यह केवल प्रतिमा अनावरण नहीं, बल्कि विचारों के पुनर्जीवन का एक आंदोलन है। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह और उनके साथियों का सपना था एक ऐसा भारत जहां समानता, न्याय और स्वतंत्रता हर नागरिक का अधिकार हो। मोदी सरकार पर बोला हमला रवींद्र भारतीय ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पूंजीवाद और सामंतवाद की कठपुतली सरकार ने इस देश की महान धरोहर सोनम वांगचुक को NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) जैसी संगीन धाराओं में गिरफ्तार करके ये साबित किया है कि इस देश से लोकतंत्र समाप्त हो चुका है इसे जनता सरकार मोर्चा के साथी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Scroll to Top