Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नारनौल साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठग पकड़ा:हनुमानगढ़ का रहने वाला, टेलीग्राम टास्क के नाम पर किया था 6.30 लाख का साइबर फ्रॉड




हरियाणा के नारनौल में टेलीग्राम टास्क के नाम पर 6 लाख 30 हजार रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के गांव रोड़ावाली निवासी आरोपी इमरान खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपए नकद और एक मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता, जो निजी नौकरी करती है, ने बताया कि 17 सितंबर को उसके टेलीग्राम अकाउंट पर नामपता अज्ञात व्यक्ति ने उसे एक ग्रुप में जोड़ लिया। इस ग्रुप में कई लोग चैट कर रहे थे और विभिन्न स्कीमों से पैसे कमाने का लालच दिया जा रहा था। शुरुआत में होटल और रेस्टोरेंट्स को गूगल मैप पर 5 स्टार रेटिंग देने जैसे छोटे-छोटे टास्क दिए गए। पीड़िता ने दिए गए निर्देशों के अनुसार टास्क पूरे किए। निवेश पर दिया अधिक लाभ का झांसा इसके बाद आरोपियों ने विश्वास जीतकर उसे बड़े टास्क ऑफर किए और डिमैट अकाउंट खुलवाने की बात कही। निवेश राशि पर अधिक लाभ का झांसा देकर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6.30 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। कुछ समय बाद जब उसे ठगी का संदेह हुआ तो उसने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इमरान के खाते में जमा हुए पैसे जांच के दौरान साइबर थाना पुलिस ने संबंधित कंपनियों से पत्राचार कर पूरे मामले से जुड़े दस्तावेज और रिकॉर्ड हासिल किए। तकनीकी जांच में सामने आया कि ठगे गए रुपए की प्रथम लेयर आरोपी इमरान खान के बैंक खाते में गई थी। इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी पूजा वशिष्ठ ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल किया और उससे 1.70 लाख रुपए नकद तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस ठगी के पीछे और कौन लोग शामिल हैं।

Scroll to Top