![]()
फरीदाबाद- सेक्टर-12 टाउन पार्क के पीछे प्रॉपर्टी डीलर की मौत के मामले में सरकार ने एक्शन लिया है। जिस एसीपी की थार गाड़ी से डीलर की मौत हुई थी, उसी एसीपी राजेश कुमार लोहान का ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्हें आज फरीदाबाद से हटाकर आईआरबी भोंडसी भेजा गया है। यह कदम परिजनों की शिकायत और निष्पक्ष जांच की मांग के बाद उठाया गया है। मामला 20 सितंबर का है। नंगला एनक्लेव पार्ट-2 निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनोज कुमार की मौत उस समय हो गई थी, जब एसीपी राजेश लोहान के बेटे हिमांशु कुमार लोहान ने अपनी थार गाड़ी से उन्हें टक्कर मार दी थी। यह घटना सेक्टर-12 टाउन पार्क के पीछे हुए विवाद के दौरान हुई। हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और मामला राजनीतिक रंग भी लेने लगा। परिवार बोला- जांच को प्रभावित कर सकते हैं ACP घटना के बाद मृतक के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि एसीपी अपनी पदवी का इस्तेमाल करके मामले की जांच को प्रभावित कर सकते हैं। यही नहीं, सोमवार को परिजनों ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर हत्या की धारा हटाए जाने का कड़ा विरोध किया था। साथ ही सरकार से मांग की थी कि निष्पक्ष जांच के लिए एसीपी को फरीदाबाद से तत्काल हटाया जाए। सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार देर शाम आदेश जारी किए और एसीपी राजेश लोहान को ट्रांसफर कर दिया। अब उन्हें आईआरबी भोंडसी में तैनात किया गया है। इस कार्रवाई को मृतक परिवार की जीत और सरकार की सख्ती के रूप में देखा जा रहा है।


