![]()
नूंह जिले के बिछौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नई गांव में हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। बिछौर पुलिस ने मामले में परिजनों की शिकायत पर बाइक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा बाइक चला रहे युवक की लापरवाही से हुआ। मृतक 24 सितंबर से ही दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती था। मृतक के 8 बच्चे है। जिनके सिर से अब पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। मृतक की पहचान यूसुफ निवासी नई के रूप में हुई। जिसके शव को सोमवार देर शाम गांव लाया गया और गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। मृतक पेशे से ट्रक ड्राइवर था। जो ट्रक चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बाइक पर पीछे बैठा था यूसुफ पुलिस को दी शिकायत में गांव नई के रहने वाले मुस्तकीम ने बताया कि 24 सितंबर की शाम युसूफ और वाहिद बाइक से खेतों की तरफ से गांव लौट रहे थे। वो भी उनके पीछे बाइक से आ रहा था। वाहिद बाइक को तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा था। बाइक पर पीछे बैठा युसुफ उसे वाहन धीमे चलाने के लिए कह रहा था, लेकिन उसने उसकी बात नहीं मानी। जैसे ही वे गांव के नजदीक पहुंचे, वाहिद ने तेज रफ्तार और गलत तरीके से बाइक चलाई, जिससे बाइक फिसल गई और दोनों सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरकर युसुफ गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, वाहिद को हल्की चोटें आईं। छुट्टी की वजह से दो दिन नहीं हुआ पोस्टमार्टम परिजनों ने बताया कि वाहिद युसुफ को सड़क पर छोड़कर ही बाइक सहित मौके से भाग गया। परिजनों ने घायल युसुफ को पहले सरकारी अस्पताल पुन्हाना पहुंचाया, जहां से उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज और फिर दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जहां शनिवार को इलाज के दौरान युसुफ की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के कारण यूसुफ का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। सोमवार को डॉक्टरों ने यूसुफ के शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया। जिसके बाद देर शाम गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वाहिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


