![]()
पंचकूला के वकील ने साल 2015 में रिलीज हुई दृश्यम मूवी से इंस्पायर होकर हत्या के बाद पत्नी के शव को ठिकाने लगाया था। जिसे अब पंचकूला के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं उसकी प्रेमिका और जीजा भी उम्रभर जेल में रहेंगे। सेक्टर-9 निवासी वकील मनमोहन ने साल 2018 में अपनी पत्नी की गली घोंटकर हत्या कर दी थी। हत्या की इस जघन्य वारदात में उसका साथ प्रेमिका और जीजा संदीप ने दिया था। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई थी और महिला की बेरहमी से हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया। ब्यूटी पॉर्लर संचालिका के प्यार में पड़ा वकील मनमोहन का मनीमाजरा में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली मोनिका के साथ अफेयर हो गया।एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर इतना गहरा हो गया कि दोनों ने शादी करने की ठान ली। शादी के लिए वकील की पत्नी रजनी रोड़ा बन रही थी। जिसे ठिकाने लगाने के लिए रजनी ने अपनी जीजा संदीप के साथ प्लानिंग की। पत्नी की जगह कुत्ते को दफनाया मोनिका ने रजनी को सेक्टर-5 स्थित यवनिका पार्क में बुलाया था, जहां पहले से संदीप मौजूद था। दोनों ने रजनी को कार में बैठाया और रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को सेक्टर-23 स्थित डंपिंग ग्राउंड में दबा दिया गया। बाद में मोनिका ने मनमोहन को शव दफनाने की जानकारी दी। मनमोहन ने दृश्यम मूवी वाला सीन यहां पर दोहराया। मोनिका को बिना बताए वकील मनमोहन खुद डंपिंग ग्राउंड पहुंचा और शव निकालकर कहीं और ठिकाने लगा दिया तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए वहां कुत्ते का शव दबा दिया। पुलिस को शुरुआती खुदाई में रजनी के जूते तो मिले, लेकिन रजनी के बजाय कुत्ते का शव मिला था। पत्नी की तलाश में बच्चों के साथ घूमा
16 जनवरी, 2018 को जब रजनी के बच्चे स्कूल से लौटे और मां को घर में न पाकर पिता को जानकारी दी तो मनमोहन ने आस-पास और रिश्तेदारों के घर जाकर पत्नी की तलाश का दिखावा किया। हालांकि बाद में पुलिस जांच और कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने मोनिका और संदीप को गिरफ्तार किया था। मोनिका और संदीप की गिरफ्तारी के बाद सच सामने आ गया था।


