![]()
सोनीपत में एक 18 वर्षीय स्टूडेंट शगुन के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने पुलिस चौकी बुटाना में शिकायत दर्ज कर अपनी बेटी की तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर से कॉलेज के लिए निकली थी स्टूडेंट
गोहाना के गांव बुटाना खेतलान की रहने वाली मंजू देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी शगुन रोजाना की तरह सुबह करीब 8 बजे घर से रोहतक के आईसी कॉलेज के लिए निकली थी। आमतौर पर वह दोपहर बाद 3 से 4 बजे तक घर लौट आती थी, लेकिन 30 सितंबर को वह वापस नहीं लौटी। रिश्तेदारों और परिचितों में की तलाश परिजनों ने पहले अपनी तरफ से शगुन की तलाश की और सभी रिश्तेदारों व जानकारों से संपर्क किया। लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। मंजू देवी का आरोप है कि उनकी बेटी को कोई अपने फायदे के लिए छिपा कर बैठा है।लापता शगुन की उम्र 18 साल है और वह बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा है। रंग गेहुआं, चेहरा लंबूतरा, कद 5 फुट 4 इंच बताया गया है। घटना के समय शगुन ने हरे रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी थी। पुलिस चौकी बुटाना में दी शिकायत शाम करीब 9:40 बजे मंजू देवी पुलिस चौकी बुटाना पहुंची और एक लिखित दरखास्त एएसआई कृष्ण को सौंपी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। तहरीर के आधार पर मामला थाना बरोदा भेजा गया, जहां धारा 127(6) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। थाना बरोदा में SHO को मामले की जानकारी दी गई और जांच की जिम्मेदारी एसआई देवेंद्र को सौंपी गई है। पुलिस टीम छात्रा की तलाश में जुटी हुई है।


