![]()
हिसार के हिंदवान गांव में करीब तीन महीने पहले हुए हत्या विवाद के बाद मंगलवार को 10 विस्थापित परिवारों की घर वापसी हुई। यह विवाद नाली के गंदे पानी की निकासी को लेकर शुरू हुआ था। नायक सभा के प्रधान जगदीश ने बताया कि हत्या के इस विवाद के बाद एक पक्ष ने हिंदवान गांव छोड़ दिया था। नायक सभा के सदस्यों और पुलिस बल की मौजूदगी में इन 10 परिवारों की मंगलवार को गांव में वापसी करवाई गई। नाली को लेकर हुआ था विवाद यह मामला करीब तीन माह पूर्व गंदे पानी की निकासी के लिए बनी नाली पर हुए विवाद से जुड़ा है। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच ईंटें चलने लगीं। इसी दौरान 33 वर्षीय युवक नवीन की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया था कि कृष्ण ने 15-20 अन्य युवकों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में 21 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है। मृतक नवीन बीटेक पास था और फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों के अनुसार, वह पढ़ाई में काफी होशियार था।


