Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फरीदाबाद में कुख्यात बदमाशों का सिर मुंडवाकर बीच बाजार घुमाया:एक व्हीलचेयर तो दूसरा बैशाखी पर, फिरौती-लूटपाट समेत कई मामले दर्ज




फरीदाबाद में लोगों को फिरौती और लूट के बल पर दहशत में रखने वाले कुख्यात बदमाश कमल भड़ाना और शशिकांत को क्राइम ब्रांच ने बुधवार सुबह डबुआ मार्केट में सिर मुंडवाकर घुमाया। इस दौरान कमल भड़ाना व्हीलचेयर पर था और शशिकांत बैशाखी के सहारे चल रहा था। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद आम लोगों में इनके प्रति फैले भय को खत्म करना और लोगों को यह विश्वास दिलाना है कि अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते। जानकारी के अनुसार, नंगला गांव का निवासी कमल भड़ाना पर 15 मामले दर्ज हैं, जबकि शशिकांत पर 6 मामले दर्ज हैं। इनमें फिरौती, फायरिंग, लूटपाट और हमला जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। हाल ही में दोनों ने न्यू जनता कॉलोनी में रहने वाले एक कपड़ा व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग कर उसे फिरौती देने के लिए धमकाया था। इसके अलावा, एक घर में घुसकर बुजुर्ग महिला पर हमला कर लूटपाट करने का मामला भी दर्ज है। दोनों बदमाशों पर लूटपाट-फिरोती के केस डबुआ मार्केट में भी दोनों पर लूटपाट के केस दर्ज हैं। शनिवार को जब पुलिस इन्हें बाजार में लेकर पहुंची तो लोग सब्जी और सामान खरीदते-खरीदते दोनों बदमाशों के वीडियो बनाने लगे। अचानक हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए बाजार में भीड़ इकट्ठा हो गई। ACP बोले- जनता के बीच संदेश देना मकसद एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि पुलिस इन दोनों को निशानदेही के लिए बाजार लेकर गई थी। साथ ही, इस तरीके से जनता को यह संदेश देना भी मकसद था कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और जनता को डरने की जरूरत नहीं है। फिलहाल, दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और आगे की जांच जारी है।

Scroll to Top