Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

नारनौंद में आत्मनिर्भर भारत संकल्प पर जागरूकता कार्यक्रम:वोकल फॉर लोकल पर जोर, भाजपा नेता बोले- हर नागरिक स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करे




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से बुधवार को एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला संयोजक बिजेंद्र लोहान ने कहा कि यदि देश को पुनः सोने की चिड़िया बनाना है, तो हमें देश में निर्मित वस्तुओं का उपयोग बढ़ाना होगा। उन्होंने जोर दिया कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करे और देश की प्रगति में भागीदार बने। लोहान ने बताया कि भारतीय उत्पादों के उपयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय उद्योगों, किसानों और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की। वोकल फॉर वोकल पर जोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा नेता अजय सिंधु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल विजन को जन-जन का मंत्र बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज हमें उन वस्तुओं का स्वयं निर्माण करने की जरूरत है, जिनका हम विदेशों से आयात करते हैं। जब सभी वस्तुएं देश में ही बनेंगी, तो हमारा धन देश में ही रहेगा और भारत आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा। सिंधु ने यह भी कहा कि इस मुहिम को केवल व्यक्तिगत स्तर तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि गांव-गांव और शहर-शहर जाकर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आत्मनिर्भर भारत अभियान देश को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भारत की पहचान को और मजबूत करेगा। यह लोग रहे उपस्थित उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं, जिनसे जनता आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके। इस अवसर पर मार्केट कमेटी चेयरमैन मास्टर उदय सिंह लोहान, नगर पालिका चेयरमैन शमशेर कूकन, चेयरमैन शमशेर मोर, नीलम जांगड़ा, संजय ख़र्ब, कर्णपाल पेटवाड़, महावीर श्योराण, देवेंद्र बूरा, सोनू सैनी और अमरजीत लोहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Scroll to Top