Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पीएम मोदी से हरियाणा CM की मुलाकात:लाडो लक्ष्मी योजना का फीडबैक लिया; बाढ़ से राहत बचाव कार्यों की जानकारी ली




हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री से लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी चर्चा हुई। उन्होंने ऐप लांच के बाद योजना से संबंधित फीडबैक भी लिए। इसके अलावा पीएम ने हरियाणा में आई बाढ़ से राहत और बचाव कार्य की भी जानकारी ली। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 11 सालों से किसान हित में निर्णय लेकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीति, नीयत स्पष्ट है और मजबूत नेतृत्व के साथ देशहित में कार्य करके भारत को विश्व स्तर पर चमकाने का कार्य कर रहे है। पीएम ने स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया सीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री के साथ हरियाणा में चले रहे विकास कार्यो को लेकर विस्तार से चर्चा हुई । इसके अलावा प्रदेश की भावी योजनाओं को लेकर भी फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी को अपनाने का संकल्प लेने का आहवान किया है जो देश को आर्थिक स्तर पर मजबूती प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राज्य में हुई भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रभावित परिवारों को 4.50 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया गया है। इनमें कई परिवारों के मकान ढह गए थे और पशुधन का भी नुकसान हुआ था। इसके अलावा लोगों का सामान भी खराब हो गया था। मुआवजे के लिए वेरिफिकेशन चल रहा ​​​​​​​मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसानों की फसलों का खराबा आंकने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर हुए पंजीकरण का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही मुआवजा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से ज्यादा हुए फसल खराबे वाले किसानों के बिजली के बिल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा जिन किसानों ने फसली ऋण लिया है उनकी किस्त भी स्थगित की गई है ताकि किसानों को लाभ हो सके। सरकार फसलें एमएसपी पर खरीद रही ​​​​​​​मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार एमएसपी पर फसलें खरीदने का कार्य कर रही है। अबकी बार किसानों की मांग पर 22 सितम्बर से अब तक मंडियों में आए 5000 एमटी में से 3500 एमटी धान की खरीद की जा चुकी है।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसान हित में प्राकृतिक आपदा में अहम निर्णय लेकर सदैव उनके साथ खड़ी है। सरकार ने बाजरे की 2750 रुपए प्रति क्विंटल की खरीद पर भावान्तर भरपाई योजना का लाभ देने का भी कार्य किया है। लॉ एंड ऑर्डर पर बोले सीएम- सब कंट्रोल में ​​​​​​​एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था को लेकर सरकार पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। कानून एवं व्यवस्था को लेकर किसी तरह का समझौता मंजूर नहीं है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सख्ती से काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि गलत कार्य करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि आरएसएस देश का राष्ट्रभक्त संगठन है जो व्यक्ति को तपाकर देश सेवा में लगातार लगे रहने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि यह संगठन दीपक की भांति स्वयं जलकर निस्वार्थ भाव से देश को ऊंचाइयों की ओर ले जाने का काम करता है। ऐसे संगठन के 100 साल पूरे होने पर नमन एवं प्रणाम करता हूं।

Scroll to Top