![]()
भिवानी में दशहरा के उत्सव पर आज यानी 2 अक्टूबर को 100-100 फीट ऊंचे रावण मेघनाद व कुंभकरण का दहन किया जाएगा। जिसे गाजियाबाद के 20-25 कारिगरों ने करीब 20-30 दिन की मेहनत करके तैयार किया गया है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से पुतलों के पास पुलिस के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई है। ताकि असामाजिक तत्व पुतलों के साथ छेड़खानी ना कर पाएं। इधर, एसपी ने दशहरा पर्व को देखते हुए 23 स्थानों पर पुलिस नाके व 21 पुलिस राइडर गश्त पर तैनात की हैं। ताकि किसी भी प्रकार की घटना को होने से रोका जा सके। साथ ही सभी स्थलों पर सिविल ड्रेस में भी महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेंगे। 100 फीट के रावण का दहन होगा
भिवानी में श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी द्वारा तीन दिवसीय संपूर्ण रामलीला और रावण दहन का आयोजन करवा रही है। श्री अग्रसेन रामलीला कमेटी के प्रधान विजय बंसल टैनी ने बताया कि सेठ किरोड़ीमल पार्क में तीन दिवसीय संपूर्ण रामलीला के तहत दो अक्टूबर को अंतिम दिन की लीला प्रस्तुत होगी। इसमें कुंभकर्ण वध, मेघनाद वध और अंत में रावण वध के प्रसंग मंचित किए जाएंगे। इसके बाद रावण दहन का भी आयोजन होगा। इस दौरान जयपुर की प्रसिद्ध कलाकार निष्ठा अग्रवाल अपने पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगी। विजय बंसल टैनी ने बताया कि कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस, एंबुलेंस व सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। दशहरा विजय दशमी पर्व पर 100-100 फीट के रावण, मेघनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया जाएगा। रावण दहन कार्यक्रम में लगभग 10-12 लाख रुपए की लागत आएगी।


