Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

फतेहाबाद में कारों के शीशे तोड़ फैलाई दहशत:इंटरलॉकिंग पत्थर मारे गए, पुलिस जांच में जुटी; सीसीटीवी फुटेज भी नहीं मिली




फतेहाबाद शहर में भट्‌टू रोड के साथ लगती गीता धर्मशाला रोड पर खड़ी कारों के शीशे तोड़ दिए गए। इंटरलॉक पत्थर से तीन गाड़ियों के शीशे तोड़कर दहशत फैलाने का प्रयास किया गया। सुबह किसी वाहन मालिक ने डायल 112 टीम को सूचना दी। इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, इस सड़क पर रोजाना 15 से 20 गाड़ियां खड़ी रहती हैं। इनमें से बुधवार रात को तीन कारों स्विफ्ट और आई-10 के शीशे तोड़ दिए गए। कार मालिक संजय कुमार ने बताया कि उनकी कार पर कवर लगे हुए हैं। 10 दिन से कार यहां खड़ी थी। कवर लगी कार को भी इंटरलॉक पत्थर मारकर तोड़ दिया गया है। संजय कुमार ने बताया कि घर के पास कार खड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। इसलिए वाहन मालिक यहां गाड़ियां खड़ी करते हैं। मगर इस तरह गाड़ियों के शीशे तोड़कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। एक कार में तो इंटरलॉक पत्थर शीशा तोड़ने के बाद सीट पर पड़ा मिला है। गली में नहीं लगे हैं सीसीटीवी इस रोड के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। इस कारण पुलिस को कोई फुटेज भी नहीं मिल पा रही है, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय यहां अक्सर अराजक तत्व घूमते रहते हैं। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है। आए दिन हो रही ऐसी घटनाएं वाहन मालिक प्रवीण कुमार ने बताया कि ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही है। 15 दिन पहले उनकी गाड़ी अनाज मंडी में खड़ी थी, वहां भी उसका शीशा तोड़ दिया गया। कुछ दिन पहले ही गली नंबर दो में भी तीन-चार गाड़ियों के शीश तोड़ दिए गए थे। गाड़ियों के शीशे टूटने से वाहन मालिकों में रोष है।

Scroll to Top