Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

कैथल में कृषि विभाग की टीम पर हमले का मामला:तीन आरोपियों पर FIR, पराली जलाने से रोकने गई थी टीम




कैथल जिले के गांव ग्योंग में पराली जलाने से रोकने गई विलेज लेवल इंफोर्समेंट टीम पर हमला करने का मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ सदर थाना में केस दर्ज कर लिया। इस संबंध में कृषि विभाग के प्रबंधक राजबीर सिंह ने सदर थाना में शिकायत दी है। मामले में गांव के सोहन रमेश व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पराली जलाने से रोकने के लिए गई टीम शिकायत में प्रबंधक ने आरोप लगाया है कि गांव में जब टीम पराली जलाने से रोकने के लिए गई तो उस पर तीनों आरोपियों ने डंडे, लाठियों और थप्पड़-मुक्कों से हमला कर दिया। आरोपियों ने सरकारी ड्यूटी में बाधा भी डाली। इस हमले में वे खुद, ट्रेनिंग पटवारी राहुल व अन्य कर्मचारी घायल हो गए। बाद में आरोपी उनको जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कर्मचारियों को लगी चोटें बता दें कि बुधवार को पराली जलाने से रोकने के लिए गई टीम पर गांव के लोगों ने हमला कर दिया था। हमले में कृषि विभाग के 2 कर्मचारी, 2 पटवारी और एक ग्राम सचिव को चोटें लगी। गुस्साए किसानों ने टीम की मोटरसाइकिल तोड़ दी और फील्ड बुक, चालान बुक व पटवारी का सिजरा नक्शा भी छीन लिया था। टीम ने खेत में धान की पराली में आग लगाते हुए कुछ किसानों को देखा और उन्हें रोकने की कोशिश की तो किसानों ने अचानक विरोध करना शुरू कर दिया और टीम से हाथापाई करते हुए हमला कर दिया। जब टीम ने बचाव का प्रयास किया तो टीम के सदस्यों को पीटा गया। कर्मचारियों का मेडिकल करवाया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोटिल हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को कैथल के नागरिक अस्पताल में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी कर्मचारियों का मेडिकल करवाया गया। सदर थाना प्रभारी सनेष ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Scroll to Top