Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

अवैध देसी पिस्तौल व रौंद सहित आरोपी गिरफ्तार:सीआईए पुलिस टीम ने गश्त के पकड़ा, 45 हजार रुपये में खरीदी थी पिस्तौल




पानीपत के समालखा में सीआईए पुलिस टीम ने गश्त के दौरान झट्टीपुर गांव के अड्डे से एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल और जिंदा रौंद सहित गिरफ्तार किया। आरोपी झट्टीपुर निवासी विनीत उर्फ कोको के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि बुधवार देर रात टीम नए बस अड्डे के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि झट्टीपुर निवासी विनीत उर्फ कोको के पास अवैध देसी पिस्तौल लेकर गांव के अड्डे पर किसी का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने तुरंत दबिश दी और मौके से आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। जांच में पिस्तौल अनलोड मिली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने फरवरी महीने में यह असला अपने दोस्त रविंद्र उर्फ मीन्ना से 45 हजार रुपये में खरीदा था। मार्च माह में रविंद्र की हत्या हो चुकी है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यह हथियार केवल दोस्तों में रौब जमाने के लिए साथ रखता था। पुलिस ने आरोपी विनीत उर्फ कोको के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Scroll to Top