Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पलवल में सीआईए टीम ने सात आरोपी को पकड़ा:मां-बेटे को गोली मार किया था घायल, पुलिस ने जब्त किए हथियार और बाइक




पलवल जिले में सीआईए टीम ने होडल के बकसुआ पट्टी में मां-बेटे को गोली मारकर घायल करने के मामले में सात नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार देसी कट्टे और वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवेंद्र उर्फ लाला, मोहित, सिद्धार्थ, भरत उर्फ भरतू, गणपत, मनीष और अंकित के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी गणपत ने गिरफ्तारी के दौरान भागने का प्रयास किया, जिससे वह चोटिल हो गया। 26 सितंबर को क्या हुआ था? होडल थाना अंतर्गत बकसुआ पट्टी निवासी रन सिंह ने 28 सितंबर को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि 26 सितंबर की रात करीब दस बजे उनका बेटा रोहित नल लगाने के लिए गड्ढा खोद रहा था। तभी दो बाइकों पर सवार होकर सात युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि गणपत ने रोहित को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जब रोहित गड्ढे से निकलकर भागा, तो देवेंद्र उर्फ लाला ने उसके पैर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर रोहित की मां गीता घर के बाहर आईं, तो गणपत ने उन पर भी गोली चला दी, जो उनके हाथ में लगी।इसके बाद जब शिकायतकर्ता रन सिंह खुद घर से बाहर निकले, तो मनीष और सिद्धार्थ ने उन पर भी फायरिंग की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच क्राइम ब्रांच होडल टीम को सौंप दी थी। सीआईए प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए इन सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Scroll to Top