Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

पानीपत में पुलिस का अवैध बांग्लादेशियों पर शिकंजा:चांदनी बाग थाना क्षेत्र में कार्रवाई, आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों से पूछताछ




पानीपत में औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस की निगाह अब उन विदेशी घुसपैठियों पर है जो किराये के मकानों और श्रमिक बस्तियों की आड़ में सालों से छिपकर रह रहे हैं। चांदनी बाग थाना क्षेत्र में किराये के मकान से पकड़े गए बांग्लादेशी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। चांदनी बाग थाना पुलिस ने बताया कि शहर में औद्योगिक फैक्ट्री और कॉलोनियों में मजदूर बनकर रह रहे लोग वास्तव में अवैध तरीके से सीमा पार से आए बांग्लादेशी नागरिक हैं। पुलिस ने बताया कि पिछले 9 महीने में 47 लोगों को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा जा चुका है, इसमें से 37 वापस भेजा गया। वहीं 170 से अधिक संदिग्धों की जांच चल रही है। इन स्थानों पर ज्यादा बांग्लादेशी मजदूर ने डाला डेरा शहर में सेक्टर 25 और सेक्टर 29 के साथ ही बतरा कॉलोनी के आसपास से सबसे ज्यादा लोग किराये के मकान में रह रहे है। इन कॉलोनियों में सिर्फ वह अपनी झूठी पहचान बताकर किराये के मकानों में रहते हैं बल्कि फैक्टरियों में मजदूरी भी करने लगते हैं। चांदनी बाग थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को फैक्ट्री के पास से लगभग 7 लोगों के परिवार को भी पकड़ा था। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोग आने वाले समय में अपराध या अन्य गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो सकते हैं। इसी कारण किरायेदार सत्यापन और कॉलोनियों की जांच अभियान तेज कर दिया गया है। मुख्यालय डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि यहां पर पहचान छिपाकर रह रहे अवैध रूप बांग्लादेशी नागरिकों के लिए अभियान चलाया जा रह है। संबंधित थाना पुलिस को इसके निर्देश दिए है।

Scroll to Top