Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

अंबाला में 23-हजार लोगों को जमीन का मालिकाना हक मिलेगा:लालडोरे की जमीन हक देने की प्रक्रिया शुरू, दस्तावेज दिखाने होंगे




अंबाला शहर के हजारों परिवारों के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। नगर निगम अंबाला ने आज से लालडोरे की जमीन पर लोगों को मालिकाना हक देने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले करीब 23,388 परिवारों को अपनी जमीन का कानूनी अधिकार मिलेगा। नगर निगम की मेयर शैलजा सचदेवा ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से लालडोरे की जमीन पर रह रहे लोगों को अब राहत मिलेगी। निगम प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि जिन परिवारों का कब्जा लंबे समय से इस जमीन पर है, उन्हें अब वैधानिक मालिकाना हक दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा संपत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। मेयर के अनुसार, इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब लालडोरे क्षेत्र में रह रहे लोग अपनी संपत्ति को कानूनी तौर पर रजिस्ट्री करवा सकेंगे। इससे उनकी संपत्ति का मूल्य भी बढ़ेगा और वे बैंक से लोन जैसी सुविधाओं का लाभ भी ले सकेंगे। 23388 परिवारों को राहत नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अंबाला शहर के विभिन्न वार्डों और क्षेत्रों में लगभग 23,388 परिवार इस योजना से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इनमें से अधिकांश परिवार दशकों से लालडोरे की जमीन पर रह रहे थे, लेकिन उन्हें कानूनी अधिकार नहीं मिल पा रहे थे। इस वजह से वे अपनी संपत्ति को बेचने, खरीदने या बंधक रखने में असमर्थ थे। इस बार दिवाली इन लोगों की बहुत अच्छी होने वाली है- मेयर मेयर शैलजा सचदेवा ने कहा कि यह कदम अंबाला नगर निगम की एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के लागू होने से अंबाला शहर के हजारों परिवारों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। अब ये परिवार कानूनी रूप से अपनी संपत्ति का प्रयोग कर पाएंगे। नगर निगम ने इसके लिए विशेष टीम का गठन किया है जो दस्तावेजों की जांच और प्रमाण पत्र जारी करने का काम देखेगी। अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इस प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा ताकि सभी पात्र लोगों को समय पर लाभ मिल सके।

Scroll to Top