Actionpunjab

Action Punjab Logo
Breaking News

रोहतक में लघु उद्योग स्थापित कर लोगों को दिया रोजगार:अमित शाह से सम्मानित हुई सोनिया व मीनू ने बताया विजन, स्वावलंबी बनी महिलाएं




रोहतक में खादी ग्रामोद्योग महोत्सव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सब्सिडी की राशि प्राप्त करने वाली महिलाओं ने अपने विजन स्पष्ट किया। महिलाओं ने बताया कि कैसे लघु उद्योग स्थापित कर सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ उठाया और आज वह दूसरों को भी रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। अमित शाह के कार्यक्रम में 5 महिलाओं को सब्सिडी, मशीन व टूल किट देकर सम्मानित किया गया था। पांचों महिलाएं अलग-अलग जिलों से संबंध रखी है, जिसमें से दो महिलाएं रोहतक की ही रहने वाली है, जो दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनी हुई है। लोगों को रोजगार प्राप्त करने का नया तरीका दिखाया है। सरकार की योजना के तहत शुरू की ऑटो मोबाइल कंपनी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत रोहतक में ऑटो मोबाइल कंपनी के नाम पर लघु उद्योग शुरू करने वाली सोनिया ने बताया कि 2024 में लघु उद्योग स्थापित किया। सरकार की योजना के तहत उन्हें कुछ सब्सिडी मिलनी थी, जो अब प्राप्त हुई है। उन्हें 11 लाख 25 हजार रूप की सब्सिडी मिली है। सोनिया ने बताया कि उनकी कंपनी में टू व्हीलर व फॉर व्हीलर के पार्ट्स बनाए जाते है। उनके सहारे 4 लोगों को रोजगार भी मिला है। अब जो सब्सिडी के पैसे मिले है, इससे कुछ मशीन ओर खरीदेंगे, जिससे कुछ ओर लोगों को रोजगार मिलेगा। ऐसे में अन्य लोगों को भी स्वरोजगार शुरू करने की प्रेरणा भी मिलेगी। 30 महिलाओं को मिली जूते चप्पल बनाने की मशीन महम की रहने वाली मीनू रानी ने बताया कि घर पर बैठे-बैठे सोचा कि कुछ काम किया जाए। खाली बैठने से अच्छा है कि पैसे कमाने के बारे में सोचे। उन्हें पता चला कि जूते चप्पल बनाने का बिजनेस शुरू किया जा सकता है, जिसके लिए सरकार भी सहयोग करती है। मीनू ने बताया कि 30 महिलाओं ने एकत्रित होकर सरकार की योजना का पता लगाया और 25 दिन की ट्रेनिंग जूते चप्पल बनाने की ली। ट्रेनिंग के बाद अमित शाह के हाथों अब सभी महिलाओं को जूते चप्पल बनाने की मशीन प्राप्त हुई है। मशीन मिलने के बाद अब वह अपना काम शुरू कर सकती है।

Scroll to Top